Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखनऊ के निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, मामला दर्ज

यूपी के लखनऊ में निजी अस्पताल के डॉ. की बड़ी कोताही सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखनऊ के निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, मामला दर्ज

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की बड़ी कोताही का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद सीएमओ द्वारा जांच कराई गई जिसमें ऑपरेशन में लापरवाही की पुष्टि हुई। जांच में दोषी डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी अस्पताल के सर्जन डॉ. राजेश मेहता ने बुजुर्ग महिला मरीज के कूल्हे को ट्रांसप्लांट करना था जबकि डॉक्टर ने मनमानी करते हुए तीन बार ऑपरेशन कर दिया फिर भी जब आराम नहीं मिला तो दूसरे डॉक्टर को दिखाया गया जहां एक्स-रे में सामने आया कि ऑपरेशन के दौरान स्टेपलर वाला पेन और प्लास्टर का सामान अंदर ही छोड़ दिया गया है जिससे मरीज को असहाय दर्द हो रहा है।

ऑपरेशन के बाद जब मरीज को आराम नहीं मिला और डॉक्टर की लापरवाही उजागर हुई तब परिजनों ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई की मांग की जिस पर डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद सीएमओ ने जांच कराई जिसमें पाया गया कि डॉ राजेश मेहता ने ऑपरेशन में लापरवाही भर्ती है सीएमओ ने डॉक्टर राजेश मेहता की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

जानकारी के अनुसार सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जिसे जांच में पाया कि मरीज की हड्डियां काफी कमजोर थी जिस वजह से उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था लेकिन डॉक्टर राजेश मेहता ने कूल्हे के ट्रांसप्लांट की बजाय उसकी तीन बार ऑपरेशन किया जिस वजह से 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version