लखनऊः छात्रों के मांगों को लेकर मचे बवाल के बीच बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में सोमवार को बीटेक विभाग के निदेशक प्रो. कमान सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। यहां सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर जमीन पर बैठे छात्रों को प्रो. कमान सिंह ने भला-बुरा कहा था और इन्हें बेरहमी से पीटा भी।
यह भी पढ़ेंः लिट्टी-चोखा खाने के लिए होटल छोड़ दोस्त के घर पहुंचे तेज प्रताप.. आई मां राबड़ी की याद
इस बवाल के बीच अब निदेशक की उनके पद से छुट्टी कर दी गई है। वहीं छात्रों ने पिटाई करने वाले निदेशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीबीएयू में इस दौरान एबीवीपी समेत विभिन्न छात्र संगठनों ने नारेबाजी करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। छात्रों को हंगामा करते देख कुलपति ने छात्रों की सभी मांगें मान ली है।