Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सोनभद्र में बरवाटोला खदान मालिक पर लगा करोड़ों का जुर्माना

यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को खनन अधिकारियों ने खदान की जांच की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सोनभद्र में बरवाटोला खदान मालिक पर लगा करोड़ों का जुर्माना

सोनभद्र: जनपद सोनभद्र के बभनी विकासखण्ड के बरवाटोला खदान की जांच खनन टीम ने किया। सीनियर माइंस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने खदान की सीमांकन से लेकर खनन की विधिवत जांच किया। खनन में नियमों की अनदेखी पर लीज होल्डर को फटकार भी लगाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया की खान मालिक पर खनन व परमीट को लेकर 9 करोड 97लाख का जुर्माना लगा है। और आगे जांच हो रही है जो भी अनियमिता होगी उस पर भी शासन के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 

बताते चलें की विगत कुछ माह पहले बरवाटोला खदान को लेकर कयी शिकायत शासन के पास गयी थी जिस पर सरकार ने कार्यवाही करते हुए जांच कर लीज होल्डर पर करोड़ों का जुर्माना लगाया है। 

सूत्रों की माने तो खदान मालिक द्वारा 108363घन मीटर की परमिट काटी गईं हैं । जबकि मौके पर देखा जाये तो मात्र 5000/घन मिटर का ही खनन दिखाई देगा, इस तरह 103363घन मीटर परमीट का दुरूपयोग किया गया है l बाकी परमीट बिल्ली भण्डार के लाईसेंस से जारी किया गया है। 

इतना बड़ा खनन भ्रष्टाचार होने के बावजूद भी किसी भी खान अधिकारी व कर्मचारी के कान पे जूँ तक नहीं रेंगी। और न ही किसी कर्मचारी अधिकारी पर कार्रवाई हुई। 

उन्होंने कहा कि खदान की अगर ईमानदारी से जांच हुई तो कई सफेद पोश चेहरे बेनकाब हो जायेंगे वहीं कई ज़िम्मेदार अधिकारी भी जांच की जद में आयेंगे। अब देखना ए दिल चस्प होगा की इस जाँच टीम की रिपोर्ट से कार्रवाई अमल में लाई जाती है या यह भी जाँच रिपोर्ट सिर्फ खानापूर्ति तक ही सिमित रहती है l जांच के दौरान एसडीएम दुद्धी सुरेश राय व खनन के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
 

Exit mobile version