Uttar Pradesh: सिपाही ने आत्महत्या का प्रयास किया, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 12:28 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कि इस सिपाही की पहचान आकाश वर्मा के रूप में हुई है और वह 2020 बैच का है। वह जून, 2022 से बड़खेड़ा पुलिस थाना में तैनात है।

यादव ने बताया कि वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद एक वजह हो सकती है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वर्मा का पिछले वर्ष विवाह हुआ और वह किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद सिपाही ने यह कदम उठाया।

Published : 
  • 21 February 2023, 12:28 PM IST