Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिल गई है। उन्हें प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा बसों की आवाजाही के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत

लखनऊ: लॉकाडाउन के दौरान श्रमिकों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिल गई है। मंगलवार को मामले पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने ये फैसला दिया।

अजय कुमार लल्लू को प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा बसों की आवाजाही के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी 21 मई को की गयी थी।

श्रमिकों को उनके घरों तक भेजने के लिए एक हजार बसों की लिस्ट में गड़बड़ी होने के आरोप में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आगरा से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद जेल भेज दिया गया। मंगलवार को उनकी जमानत मंजूर कर ली गई।

Exit mobile version