Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सोनभद्र में पेड़ से लटकता मिला छात्रा का शव

यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को एक छात्रा का शव मिलने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सोनभद्र में पेड़ से लटकता मिला छात्रा का शव

सोनभद्र: (Sonbhadra) जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के बरवें गांव (Barwen village) में गुरुवार की सुबह घर से चंद कदमों की दूरी पर कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा (Student) का शव (Dead Body) इमली के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बभनी थाना क्षेत्र (Babhni police station area) के बरवें गांव का है। 

जानकारी के अनुसार शकुंती (15) पुत्री रमाशंकर गोंड निवासी बरवें का शव गुरुवार को घर से कुछ दूर ईमली के पेड़ से लटकता हुआ मिला। बेटी के शव को देखते ही माता पिता के होश उड़ गए और दोनों भाई फूट-फूटकर रोने लगे। 

बिना बताए घर से गायब हुई किशोरी
परिजनों ने बताया कि बुधवार को शकुंती घर से दोपहर बाद बगैर बताये ही निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा उसे आसपास तलाश किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। रात गुजर गई लेकिन शकुंती घर वापस नहीं लौटी। 

गुरुवार को सुबह जब लोग अपने खेतों पर जा रहे थे तो ईमली के पेड़ में लटकते हुए शव को देखा। जब नजदीक जाकर देखा तो वह शकुंती के शव की पहचान हुई। 

छात्रा की मानसिक हालत कमजोर थी 
जानकारी के अनुसार शकुंती कक्षा 10 की छात्रा थी। उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी। वह दो भाईयों के बीच एक बहन थी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। 

पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version