बड़ी खबर: महराजगंज में अनियंत्रित हो कर पलटी यात्रियों से भरी परिवहन विभाग की बस, मची चीख पुकार

महराजगंज जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर गौनरिया बाबू के पास यात्रियों से भरी परिवहन विभाग की बस पलट गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2023, 9:08 AM IST

महराजगंज: बुद्धवार की देर रात करीब 11.30 बजे गोरखपुर से महराजगंज आ रही यात्रियों से भरी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के सोनौली डिपो की बस जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर सदर कोतवाली के गौनरिया बाबू के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। 

हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को बाहर निकाला गया। बस के अंदर लगभग दो दर्जन से ज्यादा यात्री मौजूद थे। एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। किसी के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना नही है।

Published : 
  • 19 January 2023, 9:08 AM IST