Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बलिया का घूसखोर लिपिक रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एंटी करप्शन टीम ने दो आरोपियों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बलिया का घूसखोर लिपिक रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

देवरिया: जनपद की एंटी करप्शन टीम ने रजिस्ट्री ऑफिस सलेमपुर में तैनात दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। घटना से इलाके में हड़कंम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह मामला सलेमपुर तहसील क्षेत्र का है।

आरोपियों की पहचान कमलेश प्रसाद (लिपिक) कोतवाली रुद्रपुर,   और संविदा कर्मचारी रामानंद  निवासी प्रान छपरा थाना कोतवाली के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार अवध किशोर अपनी जमीन का बैनामा कराने के लिए सालिमपुर रजिस्ट्री ऑफिस गए थे। रजिस्ट्री ऑफिस  में तैनात आरोपी लिपिक कमलेश प्रसाद ने शिकायतकर्ता  अवध किशोर से बैनामे के एवज में 15000 रुपये की मांग की।अन्यथा कार्य न करने की बात की। इस बाबत शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम से शिकायत की।

शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर किशोर के मार्फत आरोपी कमलेश को पाउडर लगाए 15000 रुपये दिए और आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।

इस घटना से समस्त सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
 

Exit mobile version