Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: अमेठी को मिली नई सौगात, खुला नया मेडिकल कॉलेज

अमेठी में भाजपा सरकार की तरफ मेडिकल कॉलेज तोहफे के तौर पर दिया है। जिसके बाद तिलोई विधायक ने विज्ञप्ति के जरिए पीएम मोदी सहित सीएम योगी को धन्यवाद दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: अमेठी को मिली नई सौगात, खुला नया मेडिकल कॉलेज

अमेठीः शुक्रवार को तिलोई विधायक  ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश के पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन को अमेठी की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है।

बता दें कि विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह के प्रयास से तिलोई विधानसभा को एक मेडिकल कॉलेज का तोहफा भाजपा सरकार ने दिया है। जिससे तिलोई समेत जिलेभर के विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर है। अब छात्र छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अपने परिजनों और घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। तिलोई में मेडिकल कॉलेज बनने पर अमेठी जिले सहित अन्य नजदीकी जिलों के मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

प्रमुख संघ के अध्यक्ष और तिलोई ब्लॉक प्रमुख  ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए विधायक ने अपनी जमीन मुहैया कराई है। यह मेडिकल कॉलेज 8 हेक्टेयर भूमि में तिलोई कुटमरा मार्ग पर बनेगा और यह मेडिकल कॉलेज तिलोई के इतिहास में एक और स्वर्णिम इबारत लिखेगा। ब्लॉक प्रमुख ने सभी जनपद वासियों को मेडिकल कॉलेज की बधाई देते हुए विधायक तिलोई के प्रयास से तिलोई विधानसभा को मिले मेडिकल कॉलेज के प्रति आभार जताया है।

Exit mobile version