Site icon Hindi Dynamite News

IT रिटर्न भरने, पैन कार्ड के लिए आया ये नया App

इस ऐप के जरिये टी.डी.एस. ट्रैक करने के साथ आप आधार कार्ड को भी अपने पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IT रिटर्न भरने, पैन कार्ड के लिए आया ये नया App

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने टैक्स उपभोक्ताओं की मदद से लिए एक नया ऐप जारी किया है। जिसका नाम है ‘आयकर सेतु’ । इस ऐप की खास बात ये है कि आप इस ऐप की मदद से टैक्स भर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के जरिये पैन कार्ड के लिए भी अप्‍लाई कर सकते हैं साथ-साथ  ही इससे  टी.डी.एस. ट्रैक करने समेत आधार कार्ड को भी पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 19 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto C प्लस, जानिए क्या है इसमें खास..

यह मोबाइल ऐप एंड्रॉयड मोबाइल पर उपलब्ध होगा। इस ऐप को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च किया है। ऐप लॉन्चिंग के दौरान जेटली ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा करदाताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए की यह एक अच्छी पहल है।

यह भी पढ़ें: GST लागू होने के बाद इन स्मार्टफोन्स की दामों में हुई गिरावट…

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए 7306525252 पर मिस्‍ड कॉल दे सकते हैं। इस ऐप के साथ साथ आपको बहुत सारे फीचर भी मिलते हैं। जिसमें टैक्‍स टूल्‍स, लाइव चैट फैसिलिटी, डायनेमिक अपडेट्स इत्यादि शामिल हैं।

Exit mobile version