Site icon Hindi Dynamite News

US Plane Crash: देखिये, वाशिंगटन डीसी में यात्रियों से भरा विमान कैसे टकराया हेलीकॉप्टर से

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के रीगन एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें लगभग 60 यात्री सवार थे। पूरा अपडेट जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
US Plane Crash: देखिये, वाशिंगटन डीसी में यात्रियों से भरा विमान कैसे टकराया हेलीकॉप्टर से

वाशिंगटन: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के रीगन एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था। कनाडा एयर का यह विमान रीगन एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) से टकराया। इस हादसे के बाद विमान आग का गोला बनकर पोटोमैक नदी में जा गिरा।

विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान चल रहा है। कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार कंसास से आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान 5342 रीगन एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसे के बाद, एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और राहत और बचाव कार्य जारी हैं। संघीय विमानन प्रशासन ने घटना के बाद रीगन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया है।

X पर पोस्ट इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी और टक्कर के बाद विमान आग का गोले की तरह बन जाता है फिर आसमान में चिंगारी फूट जाती है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा, 'हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल बेहतरी की उम्मीद करते हैं।' 

Exit mobile version