Site icon Hindi Dynamite News

US Elections 2020: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग थोड़ी देर में, जानिए इससे जुड़ी ताजा अपडेट

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किये जायेंगे। अमेरिका का यह चुनाव ना सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी अहम है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इससे जुड़ी हर ताजा अपडेट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
US Elections 2020: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग थोड़ी देर में, जानिए इससे जुड़ी ताजा अपडेट

वाशिंगटन: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किये जायेंगे। इस बार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। 

अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव पूरी दुनिया के लिए अहम

अमेरिका का यह चुनाव ना सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी अहम है। आज की वोटिंग से फैसला होगा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपित दोबोरा बनेंगे या फिर इसकी कमान जो बाइडेन संभालेंगे। 

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन(फाइल फोटो)

सुबह 6 बजे से शुरू होगी वोटिंग

अमेरिका के समयनुसार यह वोटिंग सुबह 6 बजे से शुरू होगी और रात 9 बजे तक खत्म होगी। वहीं भारतीय समयानुसार यह मंगलवार की शाम 4.30 बजे से होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत और अमेरिका के समय में लगभग 10.30 घंटे का अंतराल है।

50 फीसदी से अधिक लोग पहले ही कर चुके हैं वोटिंग

बता दें कि अमेरिका के 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग पहले ही कर लिया है। उन्होंने पोस्टल बैलेट से अपना मतदान किया है। वहीं बाकि बचे लोग आज मतदान करेंगे।

Exit mobile version