प्रयागराज: यूपी में रोजगार की तलाश कर रहे ड्राइवरों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज के सिविल लाइंस बस अड्डे में चालकों की भर्ती के लिए मेला आयोजित किया है। इच्छुक आवेदक भर्ती मेले में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ड्राइवरों का यह भर्ती मेला 11 और 12 अप्रेैल दो दिन चलेगा।
जानकारी के अनुसार 50 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। न्यूनतम आठवीं पास उम्मीदार आवेदन के लिए पात्र होंगे।
आवेदक की उम्र 23 वर्ष छह माह से लेकर 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस, छह माह के अंदर बना जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने सभी कागजात के साथ बस अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां उन्हें अपना फार्म जमा करना होगा।
अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये व अन्य श्रेणी के आवेदकों के 100 रुपये नगद शुल्क रखा गया है। प्रथम ट्रेड टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का दूसरा टेस्ट प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एलेन फारेस्ट कानपुर में होगा।
ड्राइवर भर्ती मेला की खास जानकारी
पद का नाम चालक
शैक्षिक योग्यत न्यूनतम आठवीं पास
लंबाई पांच फुट तीन इंच
आयु 23.5 से 58 वर्ष तक
मेला तिथि 11 व 12 अप्रैल
स्थान सिविल लाइंस बस अड्डा
संपर्क सूत्र 9519567890, 6394814257
मानदेय 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर के अनुसार

