Site icon Hindi Dynamite News

UP Cabinet Minister Rakesh Sachan: यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को एक साल की जेल, मिली जमानत भी

कानपुर कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को एक साल की जेल की सजा सुनाने के साथ ही कोर्ट ने जमानत भी दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Cabinet Minister Rakesh Sachan: यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को एक साल की जेल, मिली जमानत भी

लखनऊ: यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आखिरकार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। कानपुर कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को एक साल की जेल की सजा सुनाई लेकिन इसके साथ ही सचान को बाद में जमानत भी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: PV Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का कमाल, भारत को मिला 19वां गोल्ड, इस खिलाड़ी को किया चित

कोर्ट ने राकेश सचान को यह सजा 31 साल पुराने आर्म्‍स एक्‍ट मामले में सुनाई। कोर्ट ने राकेश सचान पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगया। लेकिन कोर्ट ने बाद में अपने इस फैसले के साथ ही सचान को जमानत भी दे दी। 

यह भी पढ़ें: Patra Chawl Land Scam Case: शिवसेना सांसद संजय राउत को कोर्ट से फिर झटका, 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

राकेश सचान ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उन्‍हें 50 हजार के बॉन्‍ड पर जमानत दे दी। शनिवार को जब वह कोर्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद अदालत से आदेश की फाइल लेकर 'गायब' हो गए थे, जिसके बाद सचना के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया गया। आज सुबह सचान ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
 

Exit mobile version