Site icon Hindi Dynamite News

UP: अमृत सरोवर योजना के तहत झांसी में शुरू हुआ 50 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य, जानिये पूरी योजना

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत वीरांगनर नगरी झांसी में 50 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: अमृत सरोवर योजना के तहत झांसी में शुरू हुआ 50 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य, जानिये पूरी योजना

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत वीरांगनर नगरी झांसी में 50 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया। इस योजना के तहत जनपद में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकासखंड बड़ागांव के ग्राम रौनीजा में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर अमृत सरोवर का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

इन सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुये तालाबों का जीर्णोद्वार अमृत सरोवर योजना के अर्न्तगत कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। (यूनिवार्ता)

Exit mobile version