Site icon Hindi Dynamite News

अंत्योदय मेले में बलरामपुर के ग्रामीणों को दी कई योजनाओं की जानकारी

बलरामपुर में तीन दिवसीय अंत्योदय मेले के दौरान जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंत्योदय मेले में बलरामपुर के ग्रामीणों को दी कई योजनाओं की जानकारी

बलरामपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय अंत्योदय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन ब्लाक परिसर में किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये। मेले व प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काट कर किया। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में तीन दिवसीय अंत्योदय मेले में ग्रामीणों को दी गई कई योजनाओं की जानकारी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित अंत्योदय मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य अन्तिम पंक्ति में बैठे गरीबों औऱ मजलूमों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। हमारी यही कोशिश है कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जन-जन तक पहुंचे और गरीबों को इसका लाभ मिल सके।

मेले में उपस्थित ग्रामीण

मेले में स्वास्थ्य विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, कृषि विभाग, मन रेखा, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग और पंचायती राज्य विभाग द्वारा स्टाल लगा कर लोगों को तरह-तरह की जानकारी दी गयी। महिलाओं को संगीत के माध्यम से स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण हेतु जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय अंत्योदय मेले में ग्रामीणों को मिली कई योजनाओं की जानकारी

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख लकी खा, खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाहा, एडीओ पंचायत डा0 अरूण कुमार वर्मा, सीडीपीओ सहित रोजगार सेवक, सफाईकर्मी और ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में  पुरूष व महिलाएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version