Site icon Hindi Dynamite News

UP STF ने तोड़ी तस्करों की कमर, ओडिशा से यूपी आ रहा गांजे से भरा ट्रक सोनभद्र में सीज, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली। एसटीएफ ने गांजे से भरे एक ट्रक को सीज कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP STF ने तोड़ी तस्करों की कमर, ओडिशा से यूपी आ रहा गांजे से भरा ट्रक सोनभद्र में सीज, दो गिरफ्तार

सोनभद्र: यूपी एसटीएफ और जनपद की चोपन पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बडे मामले का पर्दाफाश किया। एसटीएफ ने ट्रक से 364.4 किलो गांजे की खेप बरामद की है। एसटीएफ ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी की उड़ीसा के केवझर से लेकर गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदों में बेचते थे। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने तस्करी का पर्दाफाश किया।

इस दौरान पुलिस ने दो अंतरजनपदीय तस्करों क़ो भी गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जिले के रास्ते से प्रदेश के कई शहरों में गांजा की तस्करी लंबे समय से चली आ रही है। इस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम लगी हुई है। 

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने चोपन थाना पुलिस को साथ लेकर सोन नदी पुल के पास घेरेबंदी की। मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर नंबर वाली ट्रक को रोका गया। तलाशी में ट्रक में प्लास्टिक की बोरी में बंद कर रखा गया 364 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। 

गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र सराय अजीज उर्फ़ अजीजपुर निवासी हसन अली पुत्र मो. शकील और मऊआईमा थाना क्षेत्र के पुरे पाण्डेय निवासी शिव प्रसाद मिश्रा पुत्र स्व श्याम बिहारी मिश्रा के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version