यूपी के विधानसभा स्पीकर की सत्र के दौरान तबीयत बिगड़ी, सिविल अस्पताल पहुंचे स्पीकर

विधानसभा सत्र के दौरान अचानक विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित को सर्वाइकल अटैक पड़ा। जिस पर उन्हें लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांचें की और अब स्थिति सामान्य है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2019, 1:39 PM IST

लखनऊ: सत्र के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां सीएमएस आशुतोष दुबे समेत कई डॉक्टरों की निगरानी में उनका चेकअप किया गया। 

वहीं जांच कराकर निकले हृदय नारायण दीक्षित से पत्रकारों ने जब उनकी तबीयत के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया की ,मैं आपको अब कैसा लग रहा हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपनी तबीयत में सुधार का अनुभव हो रहा है और वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।

Published : 
  • 25 July 2019, 1:39 PM IST