लखनऊ: सत्र के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां सीएमएस आशुतोष दुबे समेत कई डॉक्टरों की निगरानी में उनका चेकअप किया गया।
वहीं जांच कराकर निकले हृदय नारायण दीक्षित से पत्रकारों ने जब उनकी तबीयत के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया की ,मैं आपको अब कैसा लग रहा हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपनी तबीयत में सुधार का अनुभव हो रहा है और वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।