UP Road Accident: नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत, दिल्ली पुलिस का कर्मी गंभीर रूप से घायल

नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दिल्ली पुलिस का एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 11:51 AM IST

नोएडा (उप्र):  नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दिल्ली पुलिस का एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बादलपुर में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, सादोपुर गांव में सड़क पार करते समय उमेश नाम के एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच, थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी, जिससे दिल्ली पुलिस में कार्यरत जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 8 December 2023, 11:51 AM IST