Site icon Hindi Dynamite News

UP Road Accident: हरदोई में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

हरदोई जिले के सवायजपुर थाना इलाके में खमरिया पुल के पास एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Road Accident: हरदोई में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

हरदोई (उप्र):  हरदोई जिले के सवायजपुर थाना इलाके में खमरिया पुल के पास एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि दुर्घटना सोमवार रात को हुई जब बालापुर गोटिया निवासी ये लोग नयागांव थाना सांडी में एक रिश्तेदार के यहां दावत में शामिल होने जा रहे थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को गाड़ी काटकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजाराम (50), होशियार (55), मुकेश (35), मुकेश का बेटा बल्लू (चार) और मनोज (28) के रूप में हुई है। कार मुकेश चला रहा था।

इससे पहले सोमवार रात को सवायजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिलेश कुमार सिंह ने बताया था कि हादसे में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी को काटकर सभी शवों को बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है।

 

Exit mobile version