Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ देशद्रोह समेत कई मुकदमे दर्ज

फेसबुक की एक पोस्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक शख्स के खिलाफ यूपी पुलिस ने राजद्रोह समेत कई अराधों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानिये, क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ देशद्रोह समेत कई मुकदमे दर्ज

प्रयागराज: पुलिस ने फेसबुक पोस्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक शख्स के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। आरोपी प्रवासी श्रमिकों के मामले से जुड़ी एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए सीएम योगी का "अपमान" कर रहा था। 

प्रयागराज पुलिस ने कथित आरोपी अनूप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए (राजद्रोह), 500 (मानहानि), धारा 188 और धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर अमृता सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस शिकायत में कहा गया था कि प्रयागराज निवासी राजेश कुमार शुक्ला ने फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की थी, जिसमें उसने यूपी परिवहन (विभाग) की बसों को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा की टिप्पणी का जिक्र किया था। राजेश कुमार शुक्ला की इस पोस्ट पर प्रयागराज निवासी अनूप सिंह ने सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। शिकायत में आरोपी की इस टिप्पणी को देश में शांति भंग करने की कोशिश करार दिया गया और साथ ही सीएम योगी का अपमान भी बताया गया।  

यद्यपि इस मामले में अभी तक आरोपी न तो गिरफ्तार किया जा सका है और न ही उसका वास्तविक विवरण व उसकी पहचान हो सकी है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी की जांच व तलाश की जा रही है। साइबर सेल की टीमें उसका विवरण एकत्र कर रही हैं। 
 

Exit mobile version