Site icon Hindi Dynamite News

UP Politics: ‘मेहमानों का स्वागत है’ अमेठी से राहुल के चुनाव नहीं लड़ने पर स्मृति ईरानी का तंज

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा मेहमानों का स्वागत है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Politics: ‘मेहमानों का स्वागत है’ अमेठी से राहुल के चुनाव नहीं लड़ने पर स्मृति ईरानी का तंज

अमेठी: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता भी उदास हैं। पिछले काफी दिनों से अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए अपील कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं दूसरी और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर तंज कसा है। स्मृति ईरानी काफी समय से यह कहते हुए आ रही थीं कि राहुल को डर है वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो हार मिलेगी। इसी डर के चलते वह अमेठी आने से कतरा रहे हैं। 

स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस चुनाव से पहले हार स्वीकार कर चुकी है

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते।

Exit mobile version