Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: गोरखपुर में चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा, जानिये पूरा मामला

गोरखपुर में जमीनी विवाद के मामले में गांव में पहुंचे एक चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: गोरखपुर में चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा, जानिये पूरा मामला

सिकरीगंज (गोरखपुर): यूपी में पुलिस भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही है। गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के मामले में गांव की महिलाओं को आगे करके दबंग ग्रामीणों द्वारा पहले चौकी इंचार्ज को बंधक बनाया गया उसके बाद चौकी इंचार्ज को जमकर पीटा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिकरीगंज क्षेत्र के दुघरा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद हुआ था। जब दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा नहीं हो पाया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान मामले को सुलझाने गये चौकी इंचार्ज को बंधक बनाकर पीटा गया। 

घटना के जांच के लिए पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज थाना क्षेत्र  दुघरा चौकी अंतर्गत राजन यादव अपने घर गोरखपुर से गांव पर आए थे। यहां राम सिंह के पुत्र सरवन यादव और राम यादव ने मिलकर राजन यादव को बुरी तरह रविवार सुबह पीटा। 100 नंबर पर सूचना देने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर अपने घर भेज दिया।

दोपहर करीब 2:00 बजे दोनों पक्षों के बीच पिर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में टकराने लगे और ईंट पत्थर भी चलने लगे। कुछ देर बाद दुघरा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और विनीत सिंह मौके पर पहुंचे।

चौकी इंचार्ज द्वारा लोगों को समाझाया बुझाया जा रहा था। इसी दौरान सरवन कुमार ने घर की औरतों को आगे कर दिया और सरवन की तरफ से चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया। चौकी इंजार्ज को बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान दोनों पक्ष भी आपस में भिड़े और दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई।

देर शाम को पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी खजनी, थानाध्यक्ष बेलघाट और थानाध्यक्ष सिकरीगंज मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज से मारपीट करने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version