Site icon Hindi Dynamite News

कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यूपी सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कड़ी मे मुख्तार अंसारी की पत्नी और 2 सालों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। फिलहाल तीनों फरार चल रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ: आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा मजबूत हो रहा है। मुख्तार की पत्नी और साले के खिलाफ गाजीपुर के थाना कोतवाली मे गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। माफिया मुख्तार की पत्नी आफ्सा अंसारी और साले सरजील,अनवर पर आपराधिक गिरोह चलाने का आरोप है। इन पर ये कारवाई एक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले मे की गई है। अब इन तीनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।

सालों सरजील और अनवर पर सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल का भी आरोप है। इस संबध मे पहले ही धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

माफिया मुख्तार की पत्नी आफ्सा अंसारी पर सरकारी धन के गबन और अमानत मे खयानत का भी आरोप है। इस संबंध मे गाजीपुर के थाना सैदपुर मे मुकदमा संख्या 1370/2016 धारा 283,406,409 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी मामले मे गाजीपुर के गैंगस्टर कोर्ट द्वारा तीनों पर NBW जारी किया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version