Site icon Hindi Dynamite News

Up Police Constable Recruitment Exam: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, जानिए किस दिन होगी परीक्षा

प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Up Police Constable Recruitment Exam: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, जानिए किस दिन होगी परीक्षा

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सिपाही की 60244 पदों पर सीधी भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई थी जिसके बाद अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 6 महीने के अंदर पुनः आयोजित कराई जाएगी और आखिरकार परीक्षा तिथि का ऐलान हो गया। 

बता दें कि प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रत्येक पाली में करीब पांच लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

Exit mobile version