Site icon Hindi Dynamite News

UP: योगी सरकार यूपी में शुरू करेगी ‘वन स्‍टॉप सेंटर’ और महिला शक्ति केन्‍द्र, जानिये इसके बारे में

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिला कल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ वांछित वर्ग तक पहुंचाने के लिये एक और काम किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: योगी सरकार यूपी में शुरू करेगी ‘वन स्‍टॉप सेंटर’ और महिला शक्ति केन्‍द्र, जानिये इसके बारे में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिला कल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ वांछित वर्ग तक पहुंचाने के लिये महिलाओं की मदद से जुड़ी सरकारी हेल्पलाइन ‘वन स्‍टॉप सेंटर’ और ‘महिला शक्ति केन्‍द्र’ को आपसी समन्‍वय से काम करने की व्यवस्था की है।

महिला कल्‍याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश 100 दिन की कार्ययोजना में यह जानकारी दी गयी है। विभाग की ओर से मंगलवार को बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टरों का महिलाओं से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के हब के रूप में विकास किया जाएगा। जिससे उनको सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए एक ही छत के नीचे समस्त सेवाएं मिल सकेंगी। (यूनिवार्ता)

Exit mobile version