Site icon Hindi Dynamite News

UP News: रायबरेली में वन विभाग की जमीन से अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में दो ठेकेदार गिरफ्तार

रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान और सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दो अभियुक्तों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। जिन्हें एसडीएम कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: रायबरेली में वन विभाग की जमीन से अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में दो ठेकेदार गिरफ्तार

रायबरेली: रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान और सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दो अभियुक्तों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। इन अभियुक्तों की पहचान मंगेश और शिवपूजन के रूप में हुई है, जिन्हें एसडीएम कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अवैध वृक्षारोपण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। शिकायत मिलने के बाद वन विभाग की टीम जब जांच के लिए पहुंची, तो अभियुक्तों ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान, अभियुक्तों ने एक वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर अधिकारियों को बदनाम करने का प्रयास किया।

इस मामले में तीन ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें मंगेश और शिवपूजन के अलावा सौरभ सिंह का नाम भी शामिल है। हालांकि, सौरभ सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है और उसकी तलाश जारी है। इन सभी अभियुक्तों पर आरोप है कि यह लोग रात के अंधेरे में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटाई कर रहे थे।

Exit mobile version