Site icon Hindi Dynamite News

UP News: जौनपुर पुलिस ने दो वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

जौनपुर जिले के थाना सुजानगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अपराध की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: जौनपुर पुलिस ने दो वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

जौनपुर: थाना सुजानगंज पुलिस ने अपराध की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आज सोमवार को की गई, पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर कार्यवाही की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निर्देशन में, थाना सुजानगंज के थानाध्यक्ष के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक धनई प्रसाद ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। पहले अभियुक्त राजमणि, पुत्र श्रीराम, निवासी ग्राम अलैया को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

वहीं, दूसरे अभियुक्त लक्ष्मीशंकर विश्वकर्मा, पुत्र बसन्तलाल विश्वकर्मा, निवासी घाटमपुर, उम्र करीब 27 वर्ष, को भी उसी दिन गिरफ्तार किया गया। उस पर धारा 147 बीएनएसएस संबंधी वारंट था। दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। 
 

Exit mobile version