Site icon Hindi Dynamite News

UP News: सीबीआई के हत्थे चढ़े RPF दरोगा सहित तीन रेलकर्मी, लखनऊ से हुई ग‍िरफ्तारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में बहराइच में डाक सहायक और लखनऊ में रेलवे के एक पुलिस कर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: सीबीआई के हत्थे चढ़े RPF दरोगा सहित तीन रेलकर्मी, लखनऊ से हुई ग‍िरफ्तारी

लखनऊ: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में बहराइच में डाक सहायक और लखनऊ में रेलवे के एक पुलिस कर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक मामले में डाक सहायक, लेखा कार्यालय, नानपारा, बहराइच तथा दुसरे मामले में मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक (सीडीएमएस), आलमबाग स्टोर डिपो, उत्तर रेलवे, लखनऊ एवं एएसआई, आरपीएफ, आलमबाग, उत्तर रेलवे, लखनऊ समेत तीन आरोपियों को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version