अन्तत: यूपी सरकार ने कर ही दी रेग्युलर मुख्य सचिव की नियुक्ति

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक सब कार्यवाहक। इसे लेकर सत्ता के गलियारों में जमकर चटकारे लिये जा रहे थे। अब जाकर राज्य सरकार ने साढ़े पांच महीने बाद इस पद पर नियमित मुख्य सचिव को नियुक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2020, 12:12 PM IST

लखनऊ: जहां से चले थे वहीं पर आकर अटके। यह कहावत यूपी के सरकारी सिस्टम पर सटीक बैठती है। साढ़े पांच महीने बाद अब जाकर यूपी के मुख्य सचिव पद से कार्यवाहक शब्द हटा है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार ने न्यूज़ वेबसाइटों को सरकारी विज्ञापन देने का रास्ता किया साफ

1985 बैच के राजेन्द्र तिवारी को ही मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इनका आधिकारिक आदेश जारी हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 31 अगस्त को अनूप चंद्र पांडेय के रिटायरमेंट के बाद तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया था।

Published : 
  • 14 February 2020, 12:12 PM IST