Site icon Hindi Dynamite News

BJP नेता संजय खोखर हत्याकांड की जांच में जुटी 5 टीमें, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, छपरौली थाना प्रभारी निलंबित

बागपत में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। डीआईजी ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते संबधित थाने के एसओ को निलंबित कर दिया। डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BJP नेता संजय खोखर हत्याकांड की जांच में जुटी 5 टीमें, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, छपरौली थाना प्रभारी निलंबित

लखनऊ: यूपी के बागपत जिले में मंगलवार सुबह हुई भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के मामले में सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं दूसरी ओर डीआईजी ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए छपरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चिकारा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें.. Murder in UP: मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते बदमाश फरार 

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

हत्या की इस वारदात के बाद आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित कर ली गयी है। प्रथम दृष्टया इसे रंजिश का मामला माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें.. UP में शर्मनाक हरकत, US में पढ़ रही छात्रा बुलंदशहर में हुई मनचलों की छेड़छाड़ का शिकार, गंवानी पड़ी जान 

संजय खोखर (फाइल फोटो)

सीएम योगी ने ट्वीट कर भाजपा नेता संजय खोखर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संजय खोखर के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने इस मामले में दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे के अंदर विधिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version