Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..

यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को नई दिल्ली में दिये एक विशेष इंटरव्यू में कहा है कि राज्य की पुलिस, कानून और व्यवस्था को ठीक रखने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में पुलिस कर्मियों, आम जनता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी लखनऊ दौरे के बारे में बातचीत की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से नियंत्रण में है और कानून व्यवस्था की स्थिति में पहले से काफी सुधार हुआ है। यह कहना है राज्य के पुलिस विभाग के मुखिया सुलखान सिंह का। नई दिल्ली में डाइनामाइट न्यूज़ को दिये एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आगामी 20 व 21 जून को लखनऊ में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की सभी तैयारियों को मुकम्मल रुप दिया जा रहा है।

इंटरव्यू की प्रमुख बातें

1. उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से नियंत्रण में है और कानून व्यवस्था में पहले से बहुत सुधार हुआ है।

2. कई अापराधिक घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हुई है और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

3. पुलिस पूरी तरह से जागरूक है और क्राइम रोकने के लिए भी सतत प्रयासरत हैं।

4. ईमानदार होना एक प्राथमिक जरूरत है।

5. पुलिस कर्मी सेवा भाव और विनम्रता से काम करें।

6. पुलिस की ट्रेनिंग में बदलाव किया गया है जिससे वह और बेहतर तरीके से काम कर सकें।

7. आम जनता से अनुरोध है कि पुलिस के काम में सहयोग करें।

योग दिवस की तैयारियां

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डीजीपी ने बताया कि लखनऊ में 21 जून को 51 हजार से ज्यादा लोग योग के लिए एकत्र होंगे। योग दिवस को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। 

 

Exit mobile version