Site icon Hindi Dynamite News

Corona Alert in UP: कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लागू हुए ये नये नियम

देश के कुछ राज्यों के साथ यूपी में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए यूपी सीएम में कुछ बड़े और अहम बदलाव किए हैं। जानिए इन बदलावों के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Alert in UP: कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लागू हुए ये नये नियम

लखनऊः देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए कई राज्यों में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, इसी के मद्देनजर यूपी सरकार ने भी कई सख्त फैसले लिए हैं।

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में फिर से लॉकडाउन, महाराष्ट्र में नई गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल 

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है। यूपी के गांवों में ग्राम पंचायत स्तर पर और शहर में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी, कर्मचारी की नियुक्ति के निर्देश दिए। साथ ही हर जिले में एक-एक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा सभी जिलों में बिना अनुमति सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा क्लास एक से लेकर आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है। जिन शिक्षण संस्थानों में जहां पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं, यह अवकाश 25 से 31 मार्च तक होगा। जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाए।

यह भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना मामलों से होली का रंग पड़ेगा फीका, इन राज्यों ने 31 मार्च तक बढ़ाई गई सख्ती 

इसके अलावा कोविड 19 को लेकर कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पर कड़ाई की जाए। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व एयर पोर्ट पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था रहे।

Exit mobile version