Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी के बलरामपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यूपी निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर जाएंगे। उनके बलरामुर दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी के बलरामपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बलरामपुर: यूपी निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वो जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों को कई निर्देश

उनके बलरामुर दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने वहां का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये। सीएम योगी के सुरक्षा के मद्देनजर बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जि़ले की सीमाएं को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: निकाय चुनाव के लिये 5 जोनल व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

सीएम योगी सबसे पहले बलरामपुर के इमिलिया कोडर में बने हेलीपैड पर 11 बजकर 20 मिनट पर उतरेंगे। इसके बाद इमिलिया कोडर में दीनदयाल शोध संस्थान जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां तकरीबन 1 घंटे का उनका कार्यक्रम होगा। यहां से करीब 1:30 बजे वह तुलसीपुर से गोंडा के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version