Site icon Hindi Dynamite News

karhal By Poll Result: यूपी की हॉट सीट करहल पर जानिये कौन है आगे

यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के लिए मतगणना शुरु हो गयी हैं। यूपी की सबसे बड़ी हॉट सीट करहल के ताजा रुझान सामने आ गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
karhal By Poll Result: यूपी की हॉट सीट करहल पर जानिये कौन है आगे

मैनपूरी: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के लिए मतगणना शुरु हो चुकी हैं। यूपी की बड़ी हॉट सीट करहल के ताजा रुझान सामने आने शुरु हो गये हैं।

करहल में बीजेपी के अनुजेश यादव और समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव के बीच सीधा मुकाबला हैं। 

करहल विधानसभा के उप चुनाव के चलते नवीन मंडी परिसर में मतगणना का कार्य कराया जा रहा है जहां पर भारी पुलिस बल के साथ तमाम जिले के आल्हा अधिकारी मौजूद हैं। मतगणना शांतिपुर ढंग से कर जाने के लिए प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर बना रखी है। 

ताजा रुझानो के मुताबिक समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। 

Exit mobile version