Site icon Hindi Dynamite News

UP By Election: यूपी की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान , जानिये कब होगी वोटिंग और मतगणना

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP By Election: यूपी की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान , जानिये कब होगी वोटिंग और मतगणना

लखनऊ: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 10 में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By Election) की तारीख (Date) का ऐलान कर दिया हैं। मिल्कीपुर पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया। इसकी वजह भी अभी तक सामने नहीं आई है।

उत्तर प्रदेश की रिक्त 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। 

राज्य की 9 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसी दिन नतीजों का ऐलान होगा।

आयोग ने यूपी की मिल्कीपुर विधासनभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव होने हैं।

इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव 

यूपी में 10 विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), सदर (गाजियाबाद), फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।

भाजपा नौ सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया है। साथ ही इन सीटों के लिए नौ प्रत्याशियों के नाम को भी फाइनल कर दिया है। हालांकि इन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद की जाएगी। 

सपा ने किया 6 उम्मीदवार का ऐलान 

समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर 6 उम्मीदवारों का एलान कर दिया हैं। इसमें पीडीए को तरजीह दी गई है। उम्‍मदीवारों में अयोध्‍या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे का भी नाम है। इसके साथ ही पार्टी मुखिया अखिलेश यादव द्वारा छोड़ी गई करहल सीट से तेज प्रताप यादव की उम्‍मीदवारी फाइनल हो गई है। वहीं सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजित प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है।

Exit mobile version