Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Exam: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल गणित का पेपर कैसे हुआ आउट, पढ़िए पूरी खबर

यूपी सरकार की तमाम सख्ती के बाद भी UP Board Exam का पेपर आउट हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Exam: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल गणित का पेपर कैसे हुआ आउट, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर रविवार को एक चौंकाने वाली बड़ी खबर सामने आयी है। एटा में यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित का पेपर शनिवार को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद लीक हो गया। जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के अति संवेदनशील केंद्र चौधरी बीएल इंटर कॉलेज नगला रेवती से किसी ने पेपर को प्रशासन की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इस खबर से  जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पेपर लीक होने की खबर से अधिकारी आनन-फानन में केंद्र पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ जैथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जिस मोबाइल से पेपर ग्रुप में डाला गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8.30 बजे हाईस्कूल की गणित की परीक्षा शुरू हुई। माध्यमिक शिक्षा विभाग को एक वाट्सएप ग्रुप पर परीक्षा केंद्रों में अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूचना दी जा रही थी। 9.27 बजे बीएल इंटर कॉलेज नगला रेवती की केंद्र व्यवस्थापक अंजू के मोबाइल से ग्रुप पर गणित प्रश्नपत्र का फोटो डाला गया। हालांकि इसी मध्य 9.38 बजे प्रश्नपत्र डिलीट कर दिया गया।

व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा अन्य जिलास्तरीय व बोर्ड परीक्षा में लगे अधिकारी जुड़े हुए हैं। ग्रुप में पेपर देख अधिकारियों के पसीने छूट गए। कुछ ही मिनट में ग्रुप से प्रश्नपत्र को डिलीट कर दिया गया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे और जांच शुरू कर दी। 

डीआईओएस भी केंद्र पर पहुंचे और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

माध्यमिक शिक्षा, अलीगढ़ के जॉइंट डायरेक्टर  मनोज गिरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप पर गणित का पेपर डाला गया था। उसे तत्काल डिलीट कराया गया।  पेपर ग्रुप में क्यों डाला गया इसकी जांच कराई जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत भी केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मोबाइल को पुलिस के सिपुर्द कर दिया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक अंजू के विरुद्ध नकल अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया। विभाग ने नगला रेवती केंद्र पर एक अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि हाईस्कूल के गणित विषय के अवशेष प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ की फोटो गलती से वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड हो गई थी। इसमें प्रश्नपत्र के भीतर के पेज नहीं थे। ऐसे में प्रश्नपत्र वायरल होने की घटना नहीं हुई।

जिला स्तर पर बोर्ड परीक्षा की सूचना के आदान-प्रदान के लिए बने वाट्सएप ग्रुप पर प्रश्नपत्र के मुख्य पेज को अपलोड हो जाने को केंद्र व्यवस्थापक की कार्य के प्रति लापरवाही माना गया है। डीआईओएस की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 

Exit mobile version