Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल और 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड की तिथियां आई सामने, जानिये पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं और 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की तिथि सामने आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Exam: यूपी बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल और 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड की तिथियां आई सामने, जानिये पूरा शेड्यूल

लखनऊ: यूपी बोर्ड की आगामी परीक्षा में बैठने वालों छात्रों के लिये यह खबर बेहद काम की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं और 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें: UP Board Topper: महराजगंज जनपद का टॉपर बना होनहार सोनू गौड़, पढ़िये सोनू की पूरी सक्सेस स्टोरी

 

इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी तक होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं अलग-अलग मंडलों में दो चरणों में होगी। बोर्ड की 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी के बीच होंगी। 

बोर्ड के मुताबिक पहले चरण में 21 से 28 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी।

यह भी पढ़ें: UP Board Topper’s Interview: यूपी बोर्ड परीक्षा के 12वीं कक्षा की टॉपर दिव्यांशी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

दूसरे चरण में  29 जनवरी से 5 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Exit mobile version