Site icon Hindi Dynamite News

CCTV कैमरे की निगरानी में 1842 परीक्षकों के जरिये यूपी बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं का हो रहा मूल्यांकन

महराजगंज जनपद में बनाये गये तीन मूल्यांकन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CCTV कैमरे की निगरानी में 1842 परीक्षकों के जरिये यूपी बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं का हो रहा मूल्यांकन

महराजगंज: जनपद में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज, महराजगंज इंटर कॉलेज और सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंदनगर में किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन तीनों केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए बोर्ड द्वारा कुल 1842 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। मूल्यांकन कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। तीनों केन्द्रों पर स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

परीक्षकों को कॉपी मूल्यांकन के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है और बाहरियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है। शासन ने कॉपी मूल्यांकन के लिए 19 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया है।

इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में कॉपी मूल्यांकन का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। अनुपस्थित परीक्षकों के खिलाफ़ शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version