Site icon Hindi Dynamite News

UP BJP District President: यूपी में भाजपा जिलाध्यक्षों के ऐलान पर बड़ा अपडेट, पढ़ें ये बड़ी खबर

भाजपा जिला अध्यक्षों के नामों से आज पर्दा हटा देगी। ऐसे में आज साफ हो जाएगा किन लोगों को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP BJP District President: यूपी में भाजपा जिलाध्यक्षों के ऐलान पर बड़ा अपडेट, पढ़ें ये बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश: करीब दो माह के मंथन के बाद तैयार हुई भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची रविवार को जिलेवार घोषित की जाएगी। हालांकि आंतरिक विवादों के चलते एक दर्जन से अधिक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा रोक दी गई है। इस तरह भाजपा के 98 संगठनात्मक जिलों में से 80 से अधिक जिलों की ही घोषणा हो पाएगी।   

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक,  प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर उन जिलों के चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक संबंधित जिलों के लिए रवाना हो गए हैं। रविवार को दोपहर दो बजे सभी जिलों में एक साथ जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर हर जिले में कोई बड़ा नेता या मंत्री भी मौजूद रहेगा।

बता दें कि भाजपा संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी। उस समय मंडल अध्यक्षों के चुनाव की समय सीमा दिसंबर और जिला अध्यक्षों के चुनाव की समय सीमा जनवरी के अंत तक तय की गई थी। लेकिन मंडल अध्यक्षों का चुनाव जनवरी में ही पूरा हो सका। सभी जिलों की सूची में शामिल नामों पर सवाल भी उठ रहे थे। साथ ही पिछड़े, दलित और महिलाओं की भागीदारी भी सूची में कम थी। इस पर शीर्ष नेतृत्व ने आपत्ति जताई थी।

दोपहर दो बजे होगी बैठक

ऐसे में प्रदेश स्तर पर संगठन मंत्री ने हर सूची की गहनता से जांच कर सभी विसंगतियों को दूर कर सूची तैयार की है। हर स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि लखनऊ गाजियाबाद को छोड़कर जहां जिला और महानगर कार्यालय अलग-अलग हैं, सभी जिलों में दोपहर दो बजे बैठक होगी।

दो कार्यालय वाले जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। बैठक सभी जिला पदाधिकारियों, मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिले में रहने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश और क्षेत्र पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी। डॉ. पांडेय ने आदेश दिया है कि घोषणा वर्तमान और पूर्व अध्यक्षों की मौजूदगी में ही की जाए। प्रदेश स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वयं, प्रदेश चुनाव प्रभारी, महामंत्री संगठन प्रदेश स्तर से ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे। इसके लिए प्रदेश कार्यालय में टास्क सेंटर बनाया गया है। सभी जिला कार्यालयों में कैमरे लगाए गए हैं।

अयोध्या समेत कई जिलों में सूची पर रोक

भाजपा के सांगठनिक दृष्टिकोण से प्रदेश के 98 जिलों में से एक दर्जन से अधिक जिलों के अध्यक्षों के नामों पर सहमति न बन पाने के कारण रविवार को इसके जारी होने पर रोक लगा दी गई है। इनमें अयोध्या, अंबेडकरनगर, सीतापुर, झांसी, मेरठ जिला समेत कई अन्य जिले शामिल हैं। मेरठ जिला अध्यक्ष की सूची रोक दी गई है, जबकि महानगर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि 80 से अधिक जिलों में सूची जारी होगी, इनमें से पांच जिले ऐसे हैं, जहां मंडल पदाधिकारियों का चुनाव नहीं हो सका। इनमें अयोध्या शहर व ग्रामीण, कानपुर उत्तर व लखीमपुर शामिल हैं।

नए अध्यक्षों को पहले आएगा फोन नए

जिला व शहर अध्यक्षों के नामों की घोषणा कार्यक्रम के दौरान की जा सकती है, लेकिन नए अध्यक्षों को कार्यक्रम से पहले सूचना दे दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय से लोगों को फोन या व्हाट्सएप से पहले ही सूचना दे दी जाएगी। दरअसल, कार्यक्रम में नए और पुराने जिला व महानगर अध्यक्षों को मंच पर रहने को कहा गया है।

 

Exit mobile version