Site icon Hindi Dynamite News

UP B.Ed 2020: पढिये, यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम से जुडी यह महत्वपूर्ण खबर..

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण दो बार स्थिगत की जा चुकी यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम की नई तारीख की घोषणा कर दी गयी है। पढिये, इससे संबंधित हर जानकारी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP B.Ed 2020: पढिये, यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम से जुडी यह महत्वपूर्ण खबर..

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दो बार स्थगित की जा चुकी उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों के लिये यह खबर बड़े काम की है।  आखिरकार अब लखनऊ यूनिवर्सिटी राज्य के बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिये नई तारीख की घोषणा कर दी है। पहले यह परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की जानी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा (यूपीजेईई बीएड) 2020 का आयोजन अब 29 जुलाई 2020 को किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या बढा दी गयी है। ताकि उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख सकें। राज्य में परीक्षा केंद्रों की संख्या 900 से बढाकर लगभग 1900 कर दी गयी है।

इस परीक्षा के लिए राज्य से 4.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को कई नियम-शर्तों का पालन करना होगा। 
 

Exit mobile version