फैजाबाद: उत्तरप्रदेश के फैजाबाद में यूपी ATS ने बुधवार को ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। एटीएस के मुताबिक आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
गिरफ्तार शख्स की पहचान आफताब अली के रूप के हुई है जोकि फैजाबाद के ख्वासपुरा का रहने वाला है। यूपी ATS, मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी इंटेलिजेंस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान आफताब को बुधवार को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक आफताब अली ने पाकिस्तान में ISI से जासूसी का प्रशिक्षण लिया है। यही नहीं वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी से भी संपर्क में रहा है।

