यूपी ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने ज्‍वॉइंट ऑपरेशन कर ISI एजेंट को किया गिरफ्तार

फैजाबाद से बुधवार को एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी यूपी ATS, मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी इंटेलिजेंस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत हुई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2017, 7:11 PM IST

फैजाबाद: उत्तरप्रदेश के फैजाबाद में यूपी ATS ने बुधवार को ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। एटीएस के मुताबिक आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

 

गिरफ्तार शख्‍स की पहचान आफताब अली के रूप के हुई है जोकि फैजाबाद के ख्वासपुरा का रहने वाला है। यूपी ATS, मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी इंटेलिजेंस ने एक ज्‍वॉइंट ऑपरेशन के दौरान आफताब को बुधवार को गिरफ्तार किया।

 

जानकारी के मुताबिक आफताब अली ने पाकिस्तान में ISI से जासूसी का प्रशिक्षण लिया है। यही नहीं वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी से भी संपर्क में रहा है।

Published : 
  • 3 May 2017, 7:11 PM IST