Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बलिया में हार के बाद भाजपा में सिर फुट्टवल, नेताओं की तू तू – मैं मैं सड़क पर

बलिया जिले से भाजपा सांसद रहे रविंद्र कुशवाहा ने अपनी हार का ठीकरा देवरिया से राजमंत्री बिजय लक्ष्मी गौतम और बलिया के जिला अध्यक्ष संजय यादव और उनकी पूरी टीम पर फोड़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बलिया में हार के बाद भाजपा में सिर फुट्टवल, नेताओं की तू तू – मैं मैं सड़क पर

बलिया: जनपद के सलेमपुर लोक सभा सीट पर दो बार लगातार बीजेपी से जीत दर्ज करने वाले सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने अपनी हार का राज खोला है। कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के अंदर भीतर घात की बात कही है और साथ ही यूपी सरकार में देवरिया से राजमंत्री बिजय लक्ष्मी गौतम और बलिया के जिला अध्यक्ष संजय यादव और उनकी पूरी टीम पर आरोप लगाया है।

अपनी हार के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा सांसद रहे कुशवाहा ने कहा कि प्रत्याशियों को हराने के पीछे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमजोर करने की साजिश रची गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि ऐसे भीतरघात करने वाले जिला अध्यक्ष को तुरंत पद से हटा देना चाहिए। यह जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का एजेंट है और वह एक विशेष वर्ग के लिए काम कर रहा है। प्रदेश संगठन की टीम यूपी की सभी हारी हुई सीटो की जांच करेगी। जांच के लिए टीम बलिया भी आ रही है। 

बीजेपी के टिकट से तीसरी बार प्रत्याशी रहे रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महज 3500 वोट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामशंकर राजभर से वह चुनाव हार गए। इस हार का जिम्मेदार उन्होंने अपनी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष और देवरिया से यूपी सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को ठहराया है। वहीं सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने ओमप्रकाश राजभर पर भी बड़ा बयान दिया है। कुशवाहा ने कहा कि घोसी में 170000 वोट से हारना यह दर्शाता है कि उनकी पकड़ राजभर वोटरों पर कम हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश संगठन की टीम बलिया आ रही है और वह पूरी बात टीम को बताएंगे कि हार की वजह क्या थी। कुशवाहा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मुद्दा विहीन चुनाव हुआ और इस चुनाव में कोई मुददा नही बन पाया, यही कमी रह गई और यूपी में इसलिए ऐसा परिणाम आया

Exit mobile version