Site icon Hindi Dynamite News

मीनाक्षी लेखी ने किया अविनाश कुमार की ‘सहज गीता’ का विमोचन, जानिये इस किताब के बारे में

विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा 'सहज गीता' नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मीनाक्षी लेखी ने किया अविनाश कुमार की ‘सहज गीता’ का विमोचन, जानिये इस किताब के बारे में

नई दिल्लीः केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को 'सहज गीता' नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक को IIT कानपुर और IIM बैंगलोर के पूर्व छात्र अविनाश कुमार द्वारा लिखा गया हैं।

जानिये पुस्तक की खासियत

सहज गीता में संपूर्ण भगवद्गीता को सरल हिंदी काव्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया है। इसमें रोजमर्रा के जीवन से जुड़े उदाहरण लिखे गए हैं, जिससे आनंदमय और सरल जीवन के लिए गीता के मूल सिद्धांत को अपनाया जा सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में पुस्तक का विमोचन किया गया।

पुस्तक विमोचन समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भी उपस्थित रहे। बता दें कि इस पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है।

Exit mobile version