Site icon Hindi Dynamite News

Gurugram Jail: गुरुग्राम के भोंडसी जेल में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या की

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल के बैरक में 33 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gurugram Jail: गुरुग्राम के भोंडसी जेल में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या की

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल के बैरक में 33 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लोकेश उर्फ सोनी डकैती के मामले में जेल में बंद था और उसका शव सोमवार की सुबह बैरक के बाथरूम में फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि सोनी को स्थानीय अदालत ने 22 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेजा था।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे बैरक में साथ रहने वाले नेसोनी को बाथरूम में फंदे से लटकता पाया और इसकी सूचना जेल अधिकारियों को दी।

पुलिस ने बताया कि जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया।

भोंडसी पुलिस थाने के प्रभारी अजय मलिक ने बताया, ‘‘ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी बताया गया है, लेकिन विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।’’

सोनी और उसके साथी भोलू ने कथित तौर पर टिकली निवासी एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की लूटपाट की थी और इस संबंध में वर्ष 2019 में बादशाहपुर थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Exit mobile version