Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: कानपुर में गंगा नदी में नहाने गये चाचा भतीजे की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश में कानपुर में गंगा नदी के किनारे स्थित कैंट के कोयला घाट पर रविवार को सुबह नदी में नहाने के दौरान चाचा भतीजे की डूबकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: कानपुर में गंगा नदी में नहाने गये चाचा भतीजे की डूबकर मौत

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर में गंगा नदी के किनारे स्थित कैंट के कोयला घाट पर रविवार को सुबह नदी में नहाने के दौरान चाचा भतीजे की डूबकर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक दोनों सुबह टहलने की बात कहकर घर से निकले थे और गर्मी में गंगा नहाने कैंट के कोयला घाट पर पहुंच गए थे। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला।

थाना कैंट की इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि चकेरी में कैटरिंग का काम करने वाले छबीलेपुरवा निवासी नीरज पाल का बड़ा बेटा सुशांत (18) इंटरमीडिएट का छात्र था।

परिवार में छोटा भाई आदित्य और मां सरिता है। दो दिन पूर्व ही भगाई बाबू पुरवा निवासी उसका चाचा पुलकित (21) छबीले पुरवा में अपने एक रिश्तेदार के यहां अखंड रामायण पाठ में शामिल होने के लिये आया था। (वार्ता)

Exit mobile version