नई दिल्ली: में अब तक दिव्यांग जनों के लिए 88 लाख से अधिक विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र (यूडीआईडी) जारी किए जा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र को यूडीआईडी कार्ड के नाम से जाना जाता है।
''दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र'' योजना, उनके लिए एक राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने और प्रत्येक दिव्यांगजन को एक यूडीआईडी कार्ड जारी करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।
केंद्र सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 88,18,452 यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान इसके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह योजना देशभर के सभी राज्यों में लागू की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘दिव्यांग व्यक्तियों को दस्तावेजों की कई प्रतियां बनाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कार्ड में सभी आवश्यक विवरण होंगे और यह पूरे देश में मान्य होगा।’’
गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में 2.68 करोड़ दिव्यांगजन हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का 2.21 प्रतिशत हैं।

