Road Accident in Punjab: दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

पंजाब के लुधियाना जिले में बुधवार को खन्ना-समराला मार्ग पर सालुडी गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2023, 7:42 AM IST

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में बुधवार को खन्ना-समराला मार्ग पर सालुडी गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शवों को निकालने के पूरे प्रयास में दो घंटे लगे।

उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में एक ट्रक चालक, उसका सहायक और एक साइकिल सवार शामिल है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब ट्रक चालक ने एक साइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया, जो गांव की गली से अचानक सड़क पर आ गया था।

Published : 
  • 30 March 2023, 7:42 AM IST