Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में सोने की तलाश में सीवर में उतरे दो लोग, हैरान कर देगी मौत की कहानी

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में सोने और अन्य कीमती धातुओं की तलाश में सीवर में उतरे दो लोगों की कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में सोने की तलाश में सीवर में उतरे दो लोग, हैरान कर देगी मौत की कहानी

नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में सोने और अन्य कीमती धातुओं की तलाश में सीवर में उतरे दो लोगों की कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इंद्रलोक के निवासी शाहिद (47) और नांगलोई के रहने वाले रवि (27) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार दोपहर लॉरेंस रोड पर हुई जहां अपने परिवारों के साथ रहने वाले शाहिद और रवि सोना व अन्य धातुओं की तलाश में एक सीवर लाइन के अंदर गए थे।

यह भी पढ़ें: किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च आज, पुलिस ने राजधानी को किया किले में तब्दील 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि वे दोनों सीवर लाइन में धातुओं की खोज करते थे। उन्होंने कहा कि वे कचरे से धातु निकालकर उन्हें बाजार में बेचते थे।

पुलिस ने यह भी कहा कि आसपास सोना और अन्य आभूषण की कई निर्माण इकाइयां स्थित हैं।

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया संदेह है कि उनकी मौत जहरीली गैस के कारण हुई।

उन्होंने बताया कि शव परीक्षण के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है। 

Exit mobile version