Site icon Hindi Dynamite News

landslide in Nepal: देखते ही देखते नदी में बह गईं दो बसें, 63 यात्री थे सवार, नेपाली पीएम दुखी

नेपाल में भूस्खलन होने के कारण दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। खबर के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
landslide in Nepal: देखते ही देखते नदी में बह गईं दो बसें, 63 यात्री थे सवार, नेपाली पीएम दुखी

काठमांडू: देश-विदेश में भारी बारिश व भूस्खलन की सूचना सामने आ रही है। इसी कड़ी में नेपाल में मदन-अश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन होने के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। इस बस में  63 यात्री सवार थे। हादसे को लेकर नेपाली पीएम ने दुख व्यक्त किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चितवन के मुख्य जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि दोनों बसों में ड्राइवर समेत कुल 63 यात्री सवार थे। घटना के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश करने में बाधा आ रही है।

इस मामले में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट है। देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ व भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं दुखी हूं। 

Exit mobile version